ऐ मेरे स्कूल जरा मुझे फिर से तो बुलाना | Mere School

"ऐ मेरे स्कूल जरा मुझे फिर से तो बुलाना .....  !!"

_  _  _ स्कूल  की यादें मे अगर खोना चाहते हो, तो इस पोस्ट को जरूर
पढे अगर पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ SHARE करना ना भूले  ||

Mere School


"ऐ मेरे स्कूल जरा मुझे ,
फिर से तो बुलाना ....."

"कमीज के बटन 
उपर नीचे लगाना...,

_ _ _ _ वो अपने बाल
_ _ _ _  खुद न काढ़ पाना....,

अपने जूतों को
चाक से चमकना....,

_ _ _ _ वो काले जूतों को 
_ _ _ _ पैंट से पोछे जाना....,

ऐ मेरे स्कूल जरा मुझे ,
फिर से तो बुलाना .....,"

Mere School

"वो टीन के डब्बो के 
फूटबाल बनाना.....,

_ _ _ _ ठोकर मार मार कर 
_ _ _ _  उसे अपने घर तक ले जाना....

दोस्तों के बेठने से पहले
बेंच सरकना ....,"


_ _ _ _  और उसके गिरने पे
_ _ _ _  ज़ोर ज़ोर से खिलखिलाना....

ऐ मेरे स्कूल जरा मुझे ,
फिर से तो बुलाना ....."

" वो बड़े नाखून को 
दांतों से चबाना...."
Mere School

_ _ _ _  स्कूल लेट आने पर
_ _ _ _  मैदान के चक्कर लगाना ....

वो प्राथना के वक़्त 
क्लास मे ही रुक जाना....

_ _ _ _   पकड़े जाने पर 
_ _ _ _  पेट दर्द का बहाना बनाना ...


ऐ मेरे स्कूल जरा मुझे ,
फिर से तो बुलाना ....."

"गुस्से मे एक - दूसरे की 
कमीज पर इंक छिड़कना....


Mere School
_ _ _ _ और वो लीक करते पेन को 
_ _ _ _ बालों से पोछे जाना .... 

बाथरूम मे सुतली बम पे 
अगरबत्ती लगा के छुपाना....

Mere School

_ _ _ _ और उसके फटने पर
_ _ _ _  कितना मासूम बन जाना ....

ऐ मेरे स्कूल जरा मुझे ,
फिर से तो बुलाना ..... "
"वो GAMES PERIOD 
के लिए गुरुजी को पटाना....

Mere School

_ _ _ _UNIT TEST को टालने के लिए 
_ _ _ _   उनसे गिरगिराना....


जाड़े मे बाहर धूप मे

class लगवाना.... !

_ _ _ _   और उनसे घर-परिवार के
_ _ _ _   किस्से सुनते जाना .....!

Mere School

ऐ मेरे स्कूल जरा मुझे ,
फिर से तो बुलाना ..... "

"बेर वाली के बेर 
चुपके से चुराना ....

_ _ _ _   और वो लंच से पहले ही 
_ _ _ _  टिफिन को चट कर जाना ....

Mere School
आचार की खुशबु 
पूरे क्लास मे फैलाना

वो पानी पीने मे
 जमकर देर लगाना ....

ऐ मेरे स्कूल जरा मुझे ,
फिर से तो बुलाना .....  "

"बाथरूम मे लिखे शब्दों को 
बार -बार पढ़ कर सुनाना...

_ _ _ _ लाल - पीली चूरन खाकर 
_ _ _ _ एक - दूसरों को जीभ दिखाना ....


खट्टी - मीठी इमली देख 
जमकर लार टपकाना ....

_ _ _ _ दोस्तो को इसक्रीम खिलाने की 
_ _ _ _ मिन्नते करते जाना .....

ऐ मेरे स्कूल जरा मुझे ,
फिर से तो बुलाना ..... "

"और वो EXAM से पहले 
गुरुजी के चक्कर लगाना ....

_ _ _ _  लगातार बस IMPORTANT ही 
_ _ _ _  पूछे जाना ....

Mere School
और  उनसे पूरी किताब 
मे निशान लगवाना ....

_ _ _ _  और हमारे ढेर सारे COURSE 
_ _ _ _  देख कर सर चकराना ....

ऐ मेरे स्कूल जरा मुझे ,
फिर से तो बुलाना ..... "

"और वो मेरे स्कूल का मुझे 
यहा तक पहुचाना...

_ _ _ _   और मे खुद मे खो कर 
_ _ _ _   उसको भूल जाना ....

बाज़ार मे किसी 
परिचित से टकराना ,

_ _ _ _   वो जवान गुरुजी का 
_ _ _ _   बूढ़ा चेहरा सामने आना .....

आप सब अपने स्कूल एक
बार जरूर जाना .... "














Post a Comment

0 Comments