बचपन की यादें ..!
BACHPAN KI YADEN JISE KABHI BHULAYA NAHI JA SAKTA HAI !! |
_ _ _ _बचपन की यादें मे अगर खोना चाहते हो, तो इस पोस्ट को जरूर
पढे अगर पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ SHARE करना ना भूले ||
"बचपन की यादों मे एक बहतेरीन याद...... ये भी ......!!"
"कागज की कश्ती थी पानी का किनारा था ,
खेलने की मस्ती थी ये दिल आवारा था ,
कहा आ गए इस समझदारी के दलदल मे,
वो नादान बचपन भी कितना प्यारा था !!"
"किताबों के पन्नो मे बार-बार आ जाते हो,
दूर हो मुझसे फिर भी यादों मे आ जाते हो ,
भूलने को कहते तो मुमकिन नहीं ,
क्यूकि तुम जहा भी जाते हो अपना दिल छोड़ जाते हो !!"
"वो बचपन की अमीरी न जाने कहा खो गई ,
जब पानी मे हमारे भी जहाज चला करते थे....!!"
"बारिश मे भिंगना ,
गुजरे जमाने की बात हो गई,
कपड़ों की किमते,
मस्ती से कही ज्यादा हो गई !!"
"बचपन की यादों मे एक बहतेरीन याद...... ये भी ......!!"
"बचपन की ढेर सारी यादों को कभी भुलाया नहीं जाता........"
"चील उड़, कौआ उड़, मैना उड़, तोता उड़, भेंस उड़ , हाथी उड़......."
"ना कुछ पाने की आशा ना कुछ खोने का डर,
बस अपनी ही धुन, बस अपने सपनों का घर.....
2 Comments
I really miss bachpan ki yaade
ReplyDeleteSo happy ki aap ne bachpan ki yade dilaye thanks dear
I m wait your next post
Welcome Dear
DeleteThanks