quote for today - Positive thoughts in Hindi

दोस्तों आज हम आपके साथ "quote for today"(आज का विचार )शेयर करेंगे जिन्हें अगर आप अपने निजी जीवन में उतारेंगे तो निश्चित रूप से आप सफलता के लिए आगे बढ़ सकते है ।
आप मेहनत तो कर रहे है लेकिन आप सफल नहीं हो पा रहे है , इसकी वजह है ' किस्मत जो आपको आजमा रही है की आप कितना सहन कर सकते है, आपके अन्दर कितनी "SHAKTI" है। आज के इन "quote for today" को पढने के बाद आप काफी Motivate होंगे। तो चलिये सुरू करते है !!
quote for today
quote for today#1
"अगर यह चाहते हो की दुख दोबारा न 
आए ,तो फ़ोरन सुनो की वह क्या सीखा 
रही है ...!!" - वर्ग 
"If you don't want The sorrow again
Come, listen immediately what he learned
Is… !! "- Warg 

"अंधा वह नहीं जो देख नहीं सकता है, 
बल्कि अंधा वह है, जो देखकर भी अपने 
दोषो पर पर्दा डालने की कोशिश करता है ...!!"
- महात्मा गाँधी 
"The blind is not the one who cannot see,
The blind is the one who, on seeing his
Tries to cover the faults ... !! "
- Mahatma Gandhi

"किसी का मेहरबानी माँगना,
अपनी आज़ादी को खोना है ...!!" - महात्मा गांधी 
"To ask for some kindness,
Lose your freedom ... !! "- Mahatma Gandhi


quote for today
quote for today#2
"भगवान पूजा की विधि को नहीं देखता है ,
वह हमारी मन को देखता है ...!!" - महात्मा गांधी 
"God does not see the method of worship,
He looks at our mind… !! "- Mahatma Gandhi

"अगर एक समय मे तुम बहुत से काम करना ,
चाहोगे तो तुम किसी भी काम मे पूर्ण सफलता, 
हासिल नहीं कर पाओगे ...!!" - जांस नरमेंट 
"If you do a lot of work at one time,
If you want complete success in any work,
Will not be able to achieve ... !! "- Jans Narment

"वही उन्नति कर सकता है ,जो अपने आप को 
उपदेश देता है ...!!" - स्वामी रामतीर्थ 
"Only who can make progress
Who myself
Preaches ... !! "- Swami Ramatirtha


quote for today
quote for today#3
"जो समझता है, की वह सब कुछ जानता है,
वह कुछ नहीं जानता है ...!!" - विवेकानंद 
"One who understands that he knows everything,
He knows nothing ... !! "- Vivekananda

"भाग्य पर नहीं, चरित्र
पर निर्भर रहो ...!!" - साइरस
"Character not on luck,
Rely on ... !! "- Cyrus

"ठीक समय पर प्रारम्भ की गई नीतिया ,
अवस्य ही फल प्रदान करती है ...!!" 
"The policy initiated at the right time,
Inevitably it gives fruit ... !! "


quote for today
quote for today#4
"ना कोई किसी का मित्र होता है, और न ही 
कोई किसी का शत्रु होता है , कारणवश ही 
मित्र और शत्रु हो जाते है ...!!" - गुरुड़ पुराण 
"Neither is anyone's friend, nor is anyone
Someone is someone's enemy, because of reason
Friends and enemies become ... !! "- Gurur Purana

"आदमी के स्वभाव ,को स्पष्ट करने वाली उसकी 
वाणी होती है, न की उसका रूप होता है...!!" - वनवास राघवसु 
"Man's nature, clarifying his
Declares, Neither does it have its form...!!"

"अगर तुम्हारे लिए कोई कांटे बोये, तो 
तू उसके लिए फूल लगाओ ...!!" - महात्मा गांधी 
"If somebody sows thorns for you,
You put flowers for her ... !! "- Mahatma Gandhi


quote for today
quote for today#5
"जिसे जानते ही नहीं हो, उसके 
बारे मे कभी तर्क मत दो ...!!" - रेमजे 
"What you don't know
Never argue about… !! "- Remje 

"मूर्ख को उपदेश देना उसके क्रोध को बढ़ाना है,
शांत करना नहीं, और साप को दूध पिलाना ,उसके 
जहर को बढ़ाना है ...!!" - हितोपदेश 
"To teach a fool is to increase his anger,
Do not soothe, and wean the snake, its
Poison has to be increased ... !! "

"सिगरेट कागज की वह नली है, जिसमे एक तरफ 
जलती हुई आग होती है, और दूसरी तरफ एक 
बेबकूफ ...!!" - जर्मन कहावत 
"A cigarette is a tube of paper that has one side
There is a burning fire, and on the other side there is a
Goofy ... !! "- German Proverb


quote for today
quote for today#6
"अपने दिल की बात, किसी को भी मत बताओ,
मन का भेद दूसरों को बताने वाले हमेशा धोखा 
खाते है ...!!" - चाणक्य 
"Talk to your heart, don't tell anyone,
Those who tell the difference of mind always cheat
Eats… !! ”- Chanakya

"जो दूसरों के उपकार को भूल जाता है, उसे बाद 
मे फिर काम पड़ने पर, कोई उपकार करने वाला 
नहीं मिलता है ...!!" - जातक 
"He who forgets the favor of others, after
When I have to work again, someone will do a favor
Don't get… !! "- Jatak

"किसी की गुणो की प्रसंसा करने मे ,अपना समय 
बर्बाद मत करो, बल्कि उनके गुणो को अपनाने का 
प्रयास करो ...!!" - कार्ल- मार्क्स 
"Your time in praising one's qualities
Do not waste, but rather adopt their qualities
Try… !! "- Karl-Marx


quote for today
quote for today#7
"अपने लक्ष्य को भूलो मत , अन्यथा जो कुछ 
मिलेगा उसी मे संतोष मानने लगोगे ...!!" - वर्णाड शा 
"Don't forget your goal, whatever else
Will get satisfaction in the same ... !! "- Varnad Sha

"अपने लिए मांगने वाला, हमेशा भिखारी कहलाता है,
किन्तु सबके लिए मांगने वाला स्वामी कहलाता है...!!" - महादेवी शर्मा 
"One who asks for himself is always called a beggar,
But the one who asks for everyone is called Swami ... !! "- Mahadevi Sharma

"चिंता और चीता बस यही फर्क है, की 
चीता मुर्दों को जलाती है, और चिंता जिंदों 
को जलाती है ...!!" - प्रेमचन्द्र 
"Worry and Pyre is the only difference,
Pyre burns dead, and worries live
Burns ... !! "- Prem Chandra

quote for today
quote for today#8
"Even bitter things should be said with a laugh,
So she looks sweet ... !! "- Prem Chandra

"धीरे- धीरे चलोगे तो दूर की भी 
,मंजिल तय कर लोगे...!!"
"Slowly, even if you walk far
, Decide the floor ... !! "

"अतीत चाहे दुख भरा ही क्यू न हो, उसकी 
यादे मधुर होती है ...!!" 
"Even if the past is not sad, its
Memories are sweet ... !! "

"किसी को उपदेश देना आसान है, पर उसका 
उपाय बताना उतना ही कठिन है ...!!" - महात्मा गाँधी
"It's easy to preach to someone, but their
It is equally difficult to tell the remedy ... !! "
- Mahatma Gandhi

"जो बिना विचार किए काम करता है,
वह बाद मे पछताता है ...!!" - पंचतंत्र 
"One who works without consideration,
He regrets later ... !! "- Panchatantra 


quote for today
quote for today#9
"भाग्य को वही कोसते है ,जो कर्महीन 
होते है ...!!" - नेहरू जी 
"Curse fate, which is unarmed
Hote… !! ”- Nehru Jee

दोस्तों आशा करते है की "quote for today" का पोस्ट आप को काफी पसंद आए होंगे | "quote for today" का पोस्ट आप लोगो को पसंद आए है तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करे और साथ ही हमें हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे।
 🙏🙏🙏 !! धन्यवाद !!🙏🙏🙏

Post a Comment

0 Comments